नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने उड़ान परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) मिलने के कुछ दिन बाद चार नए वरिष्ठ निदेशकों की नियुक्ति की है।
जेट एयरवेज को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से 20 मई को एओसी मिला था।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन ने मुख्य डिजिटल अधिकारी के रूप में प्रभ शरण सिंह, इंजीनियरिंग उपाध्यक्ष के तौर पर एच आर जगन्नाथ को नियुक्त किया है।
इसके अलावा विमान-यात्रा के दौरान उपलब्ध कराये जाने वाले उत्पाद और सेवाओं के लिए मार्क टर्नर को उपाध्यक्ष तथा वितरण एवं ग्राहक जुड़ाव के उपाध्यक्ष के रूप में विशेष खन्ना को नियुक्त किया गया है।
विमानन कंपनी ने कहा कि सिंह एक जून, 2022 से पदभार संभालेंगे जबकि जगन्नाथ ने सोमवार से अपना पदभार लिया है। वहीं टर्नर 15 जून और खन्ना इस वर्ष जुलाई के दौरान अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
भाषा जतिन
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.