scorecardresearch
Friday, 7 February, 2025
होमदेशअर्थजगतचार श्रम संहिताओं पर 90 प्रतिशत राज्यों ने नियमों का मसौदा तैयार किया, जल्द लागू करेंगे: यादव

चार श्रम संहिताओं पर 90 प्रतिशत राज्यों ने नियमों का मसौदा तैयार किया, जल्द लागू करेंगे: यादव

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि चार श्रम सहिताओं को लेकर 90 प्रतिशत राज्यों ने नियमों का मसौदा तैयार कर लिया है और इन्हें जल्द लागू किया जायेगा।

यादव ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि 90 प्रतिशत राज्यों ने श्रम सहिताओं को लेकर पहले से ही नियमों का मसौदा जारी कर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन चार श्रम संहिताओं को जल्द लागू किया जाएगा।

यह नया कानून दरअसल श्रम क्षेत्र में काम करने के बदलते तरीकों और न्यूनतम वेतन की आवश्यकता को समायोजित करने के लिए है। इनमें असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों समेत स्वरोजगार में लगे लोगों और प्रवासी मजदूरों का भी ख्याल रखा गया है।

केंद्र सरकार ने श्रम कानून की चारों संहिताओं के लिए नियमों का मसौदा पहले से ही जारी कर दिया है और अब राज्यों को अपनी तरफ से नियमों को तैयार करना है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार देश में पूरे कार्यबल को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए काम कर रही है और इसीलिए ई-श्रम पोर्टल या असंगठित श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस बनाया जा रहा है।

सरकार के अनुमान के मुताबिक, देश में असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगार हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments