scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगोयल ने कहा, स्टार्टअप परिषद दूसरी, तीसरी श्रेणी के शहरों पर ध्यान दे

गोयल ने कहा, स्टार्टअप परिषद दूसरी, तीसरी श्रेणी के शहरों पर ध्यान दे

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद से दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि परिषद को उद्यम के लिए पूंजी निवेश, क्षमता निर्माण और स्टार्टअप को बढ़ावा देने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इन शहरों पर भी ध्यान देना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद (एनएसएसी) की चौथी बैठक की अध्यक्षता के दौरान यहां बात कही।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने परिषद के सदस्यों से दूसरी और तीसरी श्रेणी के उन शहरों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया, जहां सीमित उद्यम के लिए पूंजी निवेश उपलब्ध है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments