scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगतगेल का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 261 प्रतिशत बढ़कर 2,176.97 करोड़ रुपये पर

गेल का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 261 प्रतिशत बढ़कर 2,176.97 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना से अधिक हो गया है।

गेल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 261 प्रतिशत बढ़कर 2,176.97 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 603.52 करोड़ रुपये था।

हालांकि, शुद्ध लाभ पिछली (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के 2,842.62 करोड़ रुपये से 26 प्रतिशत कम रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 8,836.48 करोड़ रुपये और आमदनी 1.3 लाख करोड़ रुपये रही।

इस बीच, गेल के निदेशक मंडल ने अपने पेट्रोरसायन संयंत्र तक कच्चे माल के परिवहन के लिए मध्य प्रदेश के विजयपुर से उत्तर प्रदेश के पाटा तक पाइपलाइन बिछाने के वास्ते 1,792 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी।

कंपनी के अनुसार, प्रस्तावित पाइपलाइन में प्रति वर्ष 9.5 लाख टन तरल उत्पादों को ले जाने की क्षमता होगी। यह 32 महीने में पूरी हो जाएगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments