scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशअर्थजगतगडकरी ने दिल्ली में लॉजिस्टिक्स गतिविधियों में सुधार के प्रस्ताव की समीक्षा की

गडकरी ने दिल्ली में लॉजिस्टिक्स गतिविधियों में सुधार के प्रस्ताव की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ नेशनल हाईवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लि. (एनएचएलएमएल) के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स और संबद्ध गतिविधियों में सुधार के प्रस्ताव की समीक्षा की।

एनएचएलएमएल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की एक विशेष इकाई है। एनएचएलएमएल ने भविष्य के लिए दिल्ली को विकसित करने की योजना पेश की। गडकरी ने कई ट्वीट के जरिये कहा कि एनएचएलएमएल ने दक्ष लॉजिस्टिक्स प्रणाली, रणनीतिक गंतव्यों पर एकीकृत ‘फ्रेट विलेज’ के विकास का प्रस्ताव किया है।

गडकरी ने कहा कि एनएचएलएमएल की योजना से न केवल दिल्ली की भीड़भाड़ को कम किया जा सकेगा बल्कि इससे ढांचागत क्षेत्र में भारी निवेश भी आएगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments