scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशअर्थजगतक्रेडाई का पर्यावरण-अनुकूल इमारतों के विकास के लिए आईजीबीसी से करार

क्रेडाई का पर्यावरण-अनुकूल इमारतों के विकास के लिए आईजीबीसी से करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनियों की शीर्ष संस्था क्रेडाई ने प्रमाणित पर्यावरण-अनुकूल आवासीय परियोजनाओं के विकास में अपने सदस्यों की मदद के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) के साथ गठजोड़ किया है।

क्रेडाई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने अगले दो साल में 1,000 और 2030 तक 4,000 प्रमाणित हरित भवन परियोजनाओं (ग्रीन प्रोजेक्ट्स) को विकसित करने का लक्ष्य तय किया है।

भारतीय रियल एस्टेट डेवलपर परिसंघ (क्रेडाई) ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आईजीबीसी के साथ समझौता किया है।

क्रेडाई के अगले अध्यक्ष बनने जा रहे बोमन ईरानी ने कहा, “इस समझौते से हम अपने 13,000 से ज्यादा सदस्यों को पर्यावरण-अनुकूल इमारतें बनाने के लिए प्रेरित करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे।”

उन्होंने कहा, “प्रमाणित पर्यावरण-अनुकूल भवनों के विकास के लिए अपनाए जाने वाले विभिन्न मानदंडों में एकरूपता होगी। इस तरह देश भर में चार लाख से अधिक आवासीय इकाइयां हरित परियोजनाओं में बनाई जाएंगी।”

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments