नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) खेलकूद के जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर के आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को पहले दिन 1.24 गुना अभिदान मिला है।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कंपनी को 3,36,25,000 शेयरों की पेशकश पर 4,18,33,005 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 1.88 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.32 गुना अभिदान मिला।
आंकड़ों के अनुसार, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित खंड को नौ प्रतिशत अभिदान मिला। कंपनी ने अपने आईपीओ में 4,79,50,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की है।
कैंपस एक्टिववियर ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 278 से 292 रुपये प्रति शेयर रखा है। कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 418 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.