scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ‘पोषण’ ने निवेशकों से 28.8 करोड़ रुपये जुटाए

कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ‘पोषण’ ने निवेशकों से 28.8 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) कृषि व्यापार मंच पोषण ने कारोबार के विस्तार और भविष्य की वृद्धि के लिए प्राइम वेंचर पार्टनर्स सहित विभिन्न निवेशकों से 28.8 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पोषण कृषि उत्पादों के क्रेता-विक्रेताओं को ऑनलाइन व्यापार की सुविधा उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही यह वस्तुओं के थोक व्यापार को सुगम बनता है और जिंसों के थोक कारोबार के लिए कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी ने ई-कॉमर्स, आधुनिक व्यापार और सामान्य व्यापार में 100 से अधिक थोक विक्रेताओं के साथ भागीदारी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘पोषण ने प्राइम वेंचर पार्टनर्स के नेतृत्व में शुरुआती वित्तपोषण के रूप में 28.8 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वित्तपोषण के इस दौर में जेफायर पीकॉक ने भी भाग लिया।’’

पोषण के सह-संस्थापक शशांक सिंह ने कहा, ‘‘हम प्रसंस्कृत कृषि क्षेत्र के साथ-साथ थोक खरीद क्षेत्र में भी एक बड़ा अवसर देखते हैं।‘’

भाषा रिया

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments