नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) कृषि-प्रौद्योगिकी कंपनी ‘देहात’ ने मंगलवार को कहा कि बेंगलुरु स्थित खाद्य प्रौद्योगिकी कंपनी वाई-कुक इंडिया में उसने बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
देहात ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कारोबार के विस्तार की योजना के तहत यह अधिग्रहण किया गया है। किसानों को फसलों की उपज की बेहतर कीमत देने और उन्हें बेहतर मूल्य प्रदान करने में यह अधिग्रहण मददगार होगा।
वाई-कुक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रेडी-टु-ईट स्टीम्ड उत्पादों से जुड़ी प्रौद्योगिकी समाधान मुहैया कराती है। यह स्वीट कॉर्न एवं दालों के प्रसंस्करण एवं निर्यात से जुड़ी हुई कंपनी है। इसकी नौ देशों में मौजूदगी है।
वहीं देहात उच्च गुणवत्ता वाले कृषि बीज-खाद, कृषि सलाहकार सेवाएं और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच से जुड़ी हुई है। इससे बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र के 10 लाख से अधिक किसान जुड़े हुए हैं।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.