scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकिसानों को वित्तीय पहुंच के लिए एचडीएफसी बैंक ने ‘लीफ’ के साथ समझौता किया

किसानों को वित्तीय पहुंच के लिए एचडीएफसी बैंक ने ‘लीफ’ के साथ समझौता किया

Text Size:

चेन्नई, 14 दिसंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने दक्षिण के तीन राज्यों में कृषक समुदाय को समर्थन के लिए एकीकृत पूर्ण-स्टैक कृषि प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता कंपनी लॉरेंसडेल एग्रो प्रोसेसिंग इंडिया (लीफ) के साथ साझेदारी की है।

कंपनी के साथ किए गए समझौते के तहत बैंक- किसानों, कृषि-उत्पादकों और अन्य ग्रामीण समुदायों को अपनी विशेष सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार करेगा।

सहमति पत्र (एमओयू) के बाद, एचडीएफसी बैंक आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में ‘लीफ’ के तहत आने वाले परिचालन क्षेत्रों में लीफ किसान नेटवर्क के साथ काम करेगा।

एक बयान में कहा गया है, ‘‘किसानों तक वित्तीय पहुंच और समावेशिता तथा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) पारिस्थितिकी तंत्र के दायरे का विस्तार करने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।’’

इस समझौते से तीनों राज्यों के चार लाख किसानों को फायदा होगा।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और ग्रामीण बैंकिंग प्रमुख अनिल भवनानी ने ‘लीफ’ के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारही (सीईओ) पी विजयराघवन के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments