मुंबई, 17 मई (भाषा) सौंदर्य प्रसाधनों के ऑनलाइन मंच नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर अपने उद्यमशीलता सफर की शुरुआत से ही प्रौद्योगिकी में महारत रखने वाले एक सह-संस्थापक का साथ चाहती थीं ताकि शुरुआती जद्दोजहद से निपटने में आसानी होती।
निवेश बैंकर से उद्यमी बनीं फाल्गुनी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें उद्यमिता के शुरुआती दौर में खुदरा या प्रौद्योगिकी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उनके पास केवल उद्यमी बनने को लेकर स्पष्टता ही थी और फिर उन्होंने अनुकूल कारोबार की तलाश शुरू की।
कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘काश, मेरे पास प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ा एक सह-संस्थापक होता, तो मुझे अपने उद्यम की शानदार शुरुआत मिली रहती।’
अरबपति उद्यमी फाल्गुनी ने कहा कि नायका को शुरू में चार साल तक प्रौद्योगिकी के साथ संघर्ष करना पड़ा और इसके सफर में तकनीक एक बाधा बनी रही। उस समय वह सिर्फ वित्त पेशेवरों से ही परिचित थीं।
उन्होंने उद्यमियों को सलाह दी कि वे अपने विचारों से प्यार करें और सुनिश्चित करें कि वे इसमें लंबा सफर तय करें।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.