भुवनेश्वर, तीन मई (भाषा) ओडिशा ने इस साल अप्रैल में अब तक का सबसे अधिक राज्य जीएसटी (माल एवं सेवा कर) संग्रह किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 52.20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,714.78 करोड़ रुपये रहा।
पिछले साल अप्रैल में राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) संग्रह 1,126.67 करोड़ रुपये था।
उन्होंने कहा कि अप्रैल, 2022 में जीएसटी संग्रह मार्च में दर्ज किए गए पिछले उच्चतम स्तर से 363.53 करोड़ रुपये अधिक है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ओडिशा ने अप्रैल, 2022 में 4,910.23 करोड़ रुपये के संग्रह के साथ प्रमुख राज्यों में सकल जीएसटी की उच्चतम वृद्धि दर को बरकरार रखा है। सकल जीएसटी संग्रह पिछले साल इसी महीने में 3,849.48 करोड़ रुपये था। इस तरह इसमें 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’
वाणिज्य कर और जीएसटी आयुक्त एस के लोहानी ने कहा कि इस साल अप्रैल में सकल संग्रह, जीएसटी की शुरुआत के बाद से किसी एक महीने में सबसे अधिक है।
अधिकारी ने कहा कि इस अवधि में सीजीएसटी में 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,381 करोड़ रुपये और उपकर में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 722.40 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.