scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतऑडिबल और डीसी कॉमिक्स ने भारत में ‘द सैंडमैन’ का हिंदी संस्करण जारी किया, नि:शुल्क सुन सकेंगे

ऑडिबल और डीसी कॉमिक्स ने भारत में ‘द सैंडमैन’ का हिंदी संस्करण जारी किया, नि:शुल्क सुन सकेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) अमेरिका की ऑनलाइन ऑडियोबुक और पॉडकास्ट कंपनी ऑडिबल और ‘कॉमिक्स’ प्रकाशक डीसी कॉमिक्स ने भारत में ‘द सैंडमैन’ का हिंदी संस्करण जारी किया है। इस बिना किसी शुल्क के सुना जा सकता है।

‘द सैंडमैन’ को कहानीकार नील गैमन ने लिखा है और वह इसके सह-कार्यकारी निर्माता भी हैं।

इस ऑडियो श्रृंखला में बॉलीवुड की हस्तियों… तब्बू, विजय वर्मा, मनोज वाजपेयी, आदर्श गौरव, कुब्रा सैत, सुशांत दिवगीकर, तिलोत्तमा शोम, नीरज काबी समेत कई कलाकारों ने अपनी आवाज दी है।

इसे ऑडिबल ऐप या उसकी वेबसाइट पर भी हिंदी में सुना जा सकता है। उपयोगकर्ता अपने अमेजन खाते के जरिये इस ऑडियो को मुफ्त में सुन सकते हैं।

सैंडमैन के लेखक नील गैमन ने कहा, ‘‘मै पिछले कुछ सालों से देखकर बहुत हैरान हूं कि किस तरह भारत के लोगों ने सैंडमैन को अपना प्यार दिया है। यह मुझे रोमांचित करता है। अब इन कहानियों को हिंदी में भी सुना जा सकेगा।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments