scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएलआईसी के आईपीओ को एंकर निवेशकों से मिली ‘जबर्दस्त’ प्रतिक्रिया

एलआईसी के आईपीओ को एंकर निवेशकों से मिली ‘जबर्दस्त’ प्रतिक्रिया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाष) जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को एंकर निवेशकों से सोमवार को ‘जबर्दस्त’ प्रतिक्रिया मिली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एलआईसी के आईपीओ से 21,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। आईपीओ के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए सोमवार को खुले निर्गम को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। इसकी पूरा ब्योरा बाद में सामने आएगा।

संस्थागत और खुदरा खरीदारों के लिए निर्गम चार मई को खुलेगा और नौ मई को बंद होगा। कंपनी के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे।

आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं।

खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments