scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशअर्थजगतएलआईसी के आईपीओ के लिये सप्ताहांत में भी आवेदन कर सकेंगे निवेशक

एलआईसी के आईपीओ के लिये सप्ताहांत में भी आवेदन कर सकेंगे निवेशक

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को शामिल होने का मौका देने के लिए निर्गम को सप्ताह के अंत में भी आवेदन के लिये खुला रखा जाएगा।

बुधवार को खुला एलआईसी का निर्गम नौ मई को बंद होने वाला है। इस दौरान सात और आठ मई को सप्ताहांत होने से अमूमन कारोबार बंद रहता लेकिन विशेष व्यवस्था के तहत शनिवार-रविवार को भी इस निर्गम की खरीदारी की जा सकेगी।

एलआईसी ने इस विशेष व्यवस्था के बारे में शेयर बाजारों को सूचित किया है। संभवतः यह पहला मौका है जब किसी सार्वजनिक निर्गम के दौरान शनिवार-रविवार को भी खरीद की छूट दी गई है। पहले उसे सिर्फ शनिवार के लिए छूट मिली थी लेकिन अब रविवार भी इसमें शामिल कर दिया गया है।

विशेष व्यवस्था के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी निर्धारित बैंक शाखाओं को रविवार को भी खुला रखने का निर्देश दिया है ताकि लोग एलआईसी के आईपीओ की खरीद के लिए आवेदन कर सकें।

इस बारे में सरकार की तरफ से एएसबीए (खाते में ब्लॉक की गयी राशि के जरिये समर्थित आवेदन) सुविधा वाली सभी बैंक शाखाओं को खोले रखने का अनुरोध किया गया है। एएसबीए व्यवस्था के जरिये कोई निवेशक सार्वजनिक निर्गम में शेयरों की खरीद के लिए आवेदन कर सकता है।

एलआईसी ने निर्गम के लिए मूल्य दायरा 902-949 रुपया तय किया है। कुछ शेयर एलआईसी के कर्मचारियों एवं पॉलिसीधारकों के लिए भी आरक्षित रखे गए हैं। निर्गम के जरिये एलआईसी के 22.13 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। एलआईसी के 17 मई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की संभावना है।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments