scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतएलआईसी आईपीओ: पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को निर्गम के अंतिम दिन मिला पूर्ण अभिदान

एलआईसी आईपीओ: पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को निर्गम के अंतिम दिन मिला पूर्ण अभिदान

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित शेयरों को सोमवार को, निर्गम के अंतिम दिन पूर्ण अभिदान मिला। कुल मिलाकर इस निर्गम को दोगुना से अधिक अभिदान मिल चुका है।

शेयर बाजार पर उपलब्ध 12 बजकर 12 मिनट तक के आंकड़ों के मुताबिक 3,95,31,236 आरक्षित शेयरों के लिए 4,61,62,185 बोलियां मिलीं जो 1.17 गुना अभिदान दर्शाता है।

गैर-संस्थागत निवेशकों वाले हिस्से को 1.38 गुना अभिदान मिला, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 6.9 करोड़ शेयरों के लिए 11.89 करोड़ बोलियां मिलीं।

पॉलिसीधारकों वाले हिस्से को 5.39 गुना और कर्मचारियों वाले हिस्से को चार गुना अभिदान मिला।

कुल मिलाकर एलआईसी के निर्गम को 2.05 गुना अभिदान मिला। इसमें 16,20,78,067 शेयरों के लिए 33,19,04,280 बोलियां मिलीं।

एलआईसी ने चार मई को खुले इस निर्गम के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया हुआ है। इस निर्गम में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को 21,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments