scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ग्राहकों को एफडी सुविधा देने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ गठजोड़ किया

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ग्राहकों को एफडी सुविधा देने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ गठजोड़ किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने मियादी जमा (एफडी) सुविधा शुरू करने के लिए इंडसइंड बैंक से हाथ मिलाया है। इसके तहत एफडी पर बैंक 6.5 प्रतिशत का ब्याज देगा। परिपक्वता से पहले एफडी को तोड़ने पर कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इंडसइंड बैंक ने एक बयान में कहा कि एफडी सुविधा की शुरुआत के साथ ही एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने डिजिटल बैंकिंग पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से 500 रुपये से 1,90,000 रुपये तक की राशि को जमा कर सकते हैं। उन्हें इसपर सालाना 6.5 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाएगा। सभी मियादी जमाओं पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

बैंक ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से एफडी की समय अवधि पूरी होने से पहले उसे तोड़ सकते हैं और इसके लिए उनसे कोई जुर्माना या प्रसंस्करण शुल्क नहीं लिया जाएगा।’’

इंडसइंड बैंक ने कहा कि एफडी सुविधा एक, दो या तीन साल की निश्चित अवधि के लिए उपलब्ध होगी। ग्राहक एक समय में कई एफडी कर सकते हैं।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments