scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएम्बैसी समूह ने त्रिवेंद्रम में 85,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थल पट्टे पर दिया

एम्बैसी समूह ने त्रिवेंद्रम में 85,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थल पट्टे पर दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एम्बैसी समूह ने एक्सिया टेक्नोलॉजीज को 85,000 वर्ग फुट कार्यालय की जगह पट्टे पर दी है।

समूह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने केरल के त्रिवेंद्रम में एक्सिया टेक्नोलॉजीज को जगह दी है।

एम्बैसी टॉरस टेकजोन परियोजना में स्थित एक्सिया के इस कार्यालय में 1,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए जगह होगी।

एम्बैसी समूह के सीओओ (मुख्य परिचालन अधिकारी) आदित्य विरवानी ने कहा, ‘‘हमें एम्बैसी टॉरस टेकजोन में एक नए किरायेदार के रूप में एक्सिया टेक्नालॉजीज के आने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिससे संकेत मिलता है कि वैश्विक कंपनियों को केरल में वृद्धि के अगले चरण की उम्मीद है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments