नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) देश में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इक्विटी प्रवाह एक प्रतिशत घटकर 58.77 अरब डॉलर रहा।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 59.63 अरब डॉलर था।
वहीं भारत में कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) वित्त वर्ष 2021-22 में दो प्रतिशत बढ़कर 83.57 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कुल एफडीआई में इक्विटी प्रवाह, फिर से निवेश की गई आय और अन्य पूंजी शामिल है।
विभिन्न निवेशक देशों में सिंगापुर 15.87 अरब डॉलर के निवेश के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद अमेरिका (10.55 डॉलर) और मॉरीशस (9.4 डॉलर) का स्थान है।
आंकड़ों के अनुसार, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में बीते वित्त वर्ष के दौरान 14.5 अरब डॉलर की सबसे अधिक एफडीआई आया।
इसके बाद 7.1 अरब डॉलर के साथ सेवा क्षेत्र और वाहन उद्योग का स्थान है। वहीं ट्रेडिंग में 4.5 अरब डॉलर, विनिर्माण गतिविधियों में 3.3 अरब डॉलर और दवा क्षेत्र में 1.4 अरब डॉलर की एफडीआई आया।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.