scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएफटीए को बढ़ावा देने के लिए नए ब्रिटेन भारत उद्योग कार्यबल का गठन

एफटीए को बढ़ावा देने के लिए नए ब्रिटेन भारत उद्योग कार्यबल का गठन

Text Size:

लंदन, नौ मई (भाषा) ब्रिटेन-भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और उद्योगों के बीच सहयोग को बढावा देने के लिए एक नए संयुक्त आयोग- ब्रिटेन भारत उद्योग कार्यबल का गठन सोमवार को किया गया।

ब्रिटिश उद्योग परिसंघ (सीबीआई) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने नया कार्यबल बनाया। दोनों देशों के व्यवसायों को फायदा पहुंचाने के लिए एक सहमति पत्र के आधार पर इस कार्यबल का गठन किया गया है।

संयुक्त आयोग का गठन भारत और ब्रिटेन में व्यापार पहुंच की बाधाओं को दूर करने और मंत्रिस्तरीय वार्ता के संबंध में सुझाव देने के लिए किया गया है।

सीबीआई के अध्यक्ष लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने कहा, ‘‘मैं व्यापार, निवेश, जलवायु और स्वास्थ्य पर संबंधों को मजबूत करने के लिए इस नए आयोग के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’ उन्होंने कहा कि दोनों देश कोविड और यूक्रेन संकट के दोहरे झटके से उबर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ एफटीए अब बहुत दूर नहीं है।

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने नए ब्रिटेन भारत उद्योग कार्यबल के बारे में कहा कि इस साझेदारी से साझा चिंताओं को दूर करने, सामान्य हितों की पहचान करने और आर्थिक तथा वैश्विक चिंताओं के मसलों को हल करने में मदद मिलेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments