scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएफए एयरलाइंस क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाईबिग का अधिग्रहण करेगी

एफए एयरलाइंस क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाईबिग का अधिग्रहण करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) मुंबई स्थित एफए एयरलाइंस जल्द ही क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाईबिग का अधिग्रहण करने जा रही है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि अधिग्रहण सौदे के लिए दोनों कंपनियों के बीच एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि लेनदेन पूरा हो जाने के बाद फ्लाईबिग के बेड़े में 20 से अधिक विमानों का विस्तार किया जाएगा। फिलहाल फ्लाईबिग के बेड़े में चार विमान मौजूद हैं।

वर्ष 2022 में स्थापित एफए एयरलाइंस विमानन क्षेत्र पर केंद्रित है। फिल्म उद्योग से जुड़ीं फौजिया अर्शी एफए एयरलाइंस की प्रबंध निदेशक हैं।

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक है और घरेलू हवाई यातायात बढ़ रहा है। जनवरी-मार्च 2024 की अवधि में 391.46 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की।

इस समय छह अनुसूचित क्षेत्रीय एयरलाइंस हैं जिनमें एलायंस एयर, फ्लाईबिग, इंडियावन एयर, स्टार एयर, ज़ूम और फ्लाई91 शामिल हैं।

वहीं देश में छह अनुसूचित घरेलू एयरलाइंस भी हैं जिनमें एयर इंडिया, एआईएक्स कनेक्ट, विस्तारा, इंडिगो और स्पाइसजेट शामिल हैं।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments