scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएनएसई ने निवेशकों को निश्चित रिटर्न की योजना से आगाह किया

एनएसई ने निवेशकों को निश्चित रिटर्न की योजना से आगाह किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बुधवार को निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि वे जय प्रकाश नाम के व्यक्ति की ऐसी योजनाओं से नहीं जुड़ें जिनमें निश्चित रिटर्न की पेशकश की गई हो।

एनएसई को पता चला था कि इस नाम का व्यक्ति लोगों से पैसा एकत्रित कर रहा है और निवेश पर गारंटीशुदा रिटर्न दे रहा है। यह भी पता चला कि यह व्यक्ति निवेशकों के कारोबारी खातों को संभालने की पेशकश भी कर रहा है और इसके लिए उनसे उनके यूजर आईडी और पासवर्ड साझा करने को कह रहा है।

इसमें बताया गया कि यह व्यक्ति एनएसई पर पंजीकृत नहीं है।

बयान में कहा गया कि निवेशक ऐसी किसी योजना या उत्पाद से नहीं जुड़ें जिनमें शेयर बाजार में निश्चित रिटर्न की पेशकश की गई हो क्योंकि इसपर कानून के तहत प्रतिबंध है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments