scorecardresearch
Friday, 1 August, 2025
होमदेशअर्थजगतएथर एनर्जी ने एनआईआईएफएल, अन्य निवेशकों से 991 करोड़ रुपये जुटाए

एथर एनर्जी ने एनआईआईएफएल, अन्य निवेशकों से 991 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

मुंबई, 12 मई (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी एथर एनर्जी ने राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष लि. (एनआईआईएफएल) के स्ट्रैटेजिक अपॉर्च्यूनिटीज फंड (एसओएफ) और हीरो मोटोकॉर्प और अन्य निवेशकों से करीब 991 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एथर एनर्जी ने बयान में कहा कि इससे कंपनी का श्रृंखला ई का वित्तपोषण दौर पूरा हो गया है।

कंपनी ने कहा कि वह इस राशि का उपयोग विनिर्माण सुविधाओं, शोध एवं विकास, चार्जिंग ढांचे के साथ अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार करने के लिए करेगी।

एथर एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण मेहता ने कहा, ‘‘हम एक निवेशक के रूप में एनआईआईएफ के जुड़ने से बहुत खुश हैं। एनआईआईएफ निवेश और पहल के जरिये देश के हरित बदलाव में योगदान देने में सबसे आगे है।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments