नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) रसायन कंपनी एथर इंडस्ट्रीज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 24 मई को खुलेगा।
दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 26 मई को बंद होगा जबकि एंकर निवेशक 23 मई को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।
कंपनी ने आईपीओ पूर्व नियोजन के बाद नए इक्विटी शेयरों का के निर्गम का आकार 757 करोड़ रुपये से घटाकर 627 करोड़ रुपये कर दिया है। इसके अलावा प्रवर्तकों द्वारा 28.2 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल सूरत, गुजरात में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं, कर्ज के भुगतान और कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए करेगी।
भाषा
रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.