नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए वैश्विक नवोन्मेष कार्यक्रम ‘अनलीश’ और एचसीएल समूह ने जलीय पारिस्थितिकी संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए नवोन्मेषी समाधान विकसित करने और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक साल तक मिलकर काम करने की घोषणा की है।
एक बयान में कहा गया, ‘‘अनलीश और एचसीएल की साल भर की साझेदारी में युवा जलीय जीवन और जमीन पर जीवों के लिए समाधान विकसित कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के दौरान उद्योग के विशेषज्ञ उनका मार्गदर्शन करेंगे।’’
इस साझेदारी के बारे में एचसीएल में मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोशनी नादर ने कहा कि अनलीश के साथ एचसीएल की साझेदारी से एसडीजी में नवोन्मेष लाया जा सकेगा, खासकर प्रकृति के संरक्षण और सागर संरक्षण के लिए जो प्रयासों में अहम कदम होगा।
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.