scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी बैंक ने शेयरधारकों को 1550 फीसदी लाभांश देने की घोषणा की

एचडीएफसी बैंक ने शेयरधारकों को 1550 फीसदी लाभांश देने की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने शेयरधारकों को 1550 फीसदी यानी प्रति शेयर 15.50 रुपये का लाभांश देने की शनिवार की घोषणा की।

एचडीएफसी बैंक ने एक नियामक सूचना में बताया कि उसके निदेशकमंडल ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के शुद्ध लाभ में से एक रुपये के शेयर पर 15.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। यह निर्णय आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

इक्विटी शेयरों पर लाभांश प्राप्त करने के हकदार सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने की तारीख 13 मई, 2022 रखी गई है।

देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने मार्च तिमाही के लिए एकल आधार पर शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत की उछाल के साथ 10,055.20 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है।

इस महीने की शुरुआत में एचडीएफसी बैंक में उसकी मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के विलय की घोषणा की गई थी।

भाषा प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments