scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी बैंक ने ग्रामीण बैंकिंग को अलग कार्यक्षेत्र बनाया

एचडीएफसी बैंक ने ग्रामीण बैंकिंग को अलग कार्यक्षेत्र बनाया

Text Size:

मुंबई, 19 मई (भाषा) निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने ग्रामीण बैंकिंग को एक अलग कार्यक्षेत्र बनाया है।

इसके साथ ही बैंक वित्त वर्ष 2022-23 में दूरदराज के क्षेत्रों और अर्द्धशहरी इलाकों में 1,060 शाखाएं खोलेगा।

एक बयान के अनुसार, बैंक ने ग्रामीण बैंकिंग कार्यक्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए अनिल भवनानी को नियुक्त किया है, जो 19 साल से एचडीएफसी बैंक के साथ काम कर रहे हैं।

इससे पहले ग्रामीण बैंकिंग, व्यापक खुदरा शाखा बैंकिंग का ही हिस्सा था।

गौरतलब है कि वाणिज्यिक बैंक इस समय ग्रामीण बैंकिंग व्यवसाय पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और निजी बैंक खासतौर से ऐसा कर रहे हैं।

इस मौके पर भावनानी ने कहा कि यह एक चुनौती और अवसर दोनों है और आने वाले समय में ग्रामीण तथा अर्द्धशहरी क्षेत्रों में अधिक शाखाएं खुलेंगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments