नई दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) संपत्ति प्रबंधन कंपनी एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का मार्च, 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 343.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 316.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही उसकी कुल आय बढ़कर 580.93 करोड़ रुपये रही, जो 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में 545.57 करोड़ रुपये रही थी।
एचडीएफसी एएमसी ने बीते पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 1,393.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,325.76 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,433.20 करोड़ रुपये हो गई, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष (2020-21) में 2,201.74 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा, कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए पांच रुपये के शेयर पर 42 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिए वार्षिक आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
एचडीएफसी एएमसी का शेयर बुधवार को पिछले बंद भाव की तुलना में 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,072.15 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.