scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएअर इंडिया की अगुआई करना एक शानदार अवसरः नवनियुक्त सीईओ

एअर इंडिया की अगुआई करना एक शानदार अवसरः नवनियुक्त सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) कैंपबेल विल्सन ने एअर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) के तौर पर अपनी नियुक्ति के बारे में कहा कि एक एतिहासिक एयरलाइन की अगुआई करना एक शानदार अवसर है।

विल्सन ने कहा कि इस नई भूमिका में उन्हें बहुत चुनौतीपूर्ण काम करना है। वह अभी सिंगापुर एयरलाइंस के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी स्कूट एयर के सीईओ हैं। सिंगापुर एयरलाइन्स (एसआईए) टाटा समूह के संयुक्त उद्यम वाली एयरलाइन विस्तार में साझेदार है।

टाटा संस ने विल्सन को अपनी विमानन कंपनी एयर इंडिया का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

स्कूट के कर्मचारियों को शुक्रवार को भेजे संदेश में विल्सन ने कहा, ”मैंने कार्यकारी दल और कर्मचारी संगठन के नेताओं को स्कूट और एसआईए समूह से अपने इस्तीफे के बारे में बता दिया है।’’

विल्सन ने कहा, ‘‘स्कूट को छोड़ने का फैसला खासा मुश्किल रहा है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘आगे का मार्ग बहुत चुनौतीपूर्ण है और मुझे प्रसन्नता है कि एअर इंडिया के निदेशक मंडल ने मुझे इस एयरलाइन का नया सीईओ चुना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब टाटा समूह के स्वामित्व वाली ऐतिहासिक एयरलाइन की अगुआई करने, उसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने का शानदार अवसर है। इस उत्साहजनक चुनौती की यात्रा शुरु करके मैं प्रसन्न हूं।’’

टाटा समूह ने गत 27 जनवरी को सरकार से एअर इंडिया का नियंत्रण संभाला है। कर्ज के बोझ से दबी इस एयरलाइन के लिए टाटा समूह ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments