scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतऋण कारोबार का वार्षिक आय अनुमान 20,000 करोड़ रुपये पर पंहुचा : पेटीएम

ऋण कारोबार का वार्षिक आय अनुमान 20,000 करोड़ रुपये पर पंहुचा : पेटीएम

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम के ऋण कारोबार के तहत वितरित किए गए ऋणों की संख्या अप्रैल, 2022 के दौरान 449 प्रतिशत बढ़ गई। इसी के साथ कंपनी का वार्षिक आय का अनुमान 20,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

पेटीएम ने अपने व्यापार को लेकर रविवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी के कारोबार में सख्या के आधार पर वृद्धि जारी है।

कंपनी ने कहा, ‘‘हमारे मंच के जरिये वितरित किए गए ऋणों की संख्या अप्रैल, 2022 में सालाना आधार पर 449 प्रतिशत बढ़कर 26 लाख हो गई। वहीं वितरित ऋणों का मूल्य सालाना आधार पर 749 प्रतिशत बढ़कर 1,657 करोड़ रुपये का हो गया। इस हिसाब से ऋण देने के कारोबार का वार्षिक आय अनुमान 20,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।’’

इसके अलावा कंपनी के कुल व्यापारी भुगतान या जीएमवी में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कुल मिलाकर 0.95 लाख करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 102 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

वहीं पेटीएम से मासिक लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या 7.35 करोड़ पर पहुंच गई है।

कंपनी ने कहा, ‘‘स्टोर्स में 32 लाख उपकरणों के साथ हम ‘ऑफलाइन’ भुगतान कारोबार में अपनी पकड़ बनाए रखेंगे।’’

भाषा जतिन मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments