नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) ओमनिप्रेजेंट रोबोट टेक्नोलॉजीज ने उत्तर प्रदेश में ‘ड्रोन उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित करने के लिए ‘गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय’ और ‘भारतीय कौशल परिषद’ के साथ करार किया है।
सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्र में ड्रोन पायलट और संचालन प्रशिक्षण, ड्रोन डेटा प्रसंस्करण और विश्लेषण एवं ऐप विकास, ड्रोन डिजाइन और निर्माण सहित ड्रोन परीक्षण और मरम्मत के लिए खंड होंगे।
हाल ही में ड्रोन और उसके कलपुर्जों के लिए सरकार की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत लाभार्थी के रूप में ओमनिप्रेजेंट का चयन किया गया है।
कंपनी की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) ज्योति वशिष्ठ सिन्हा ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य हर महीने अपनी आंतरिक जरूरतों के लिए 100 से अधिक प्रशिक्षित ड्रोन पायलटों के साथ-साथ स्वदेशी रूप से निर्मित 100 ड्रोन का उत्पादन करने का है।’’
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.