नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 160 करोड़ रुपये रहा।
एक साल पहले समान तिमाही में बैंक ने 134 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2022-23 की चौथी तिमाही में 760 करोड़ रुपये थी।
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर 2024 के मार्च अंत में सकल ऋण का 2.51 प्रतिशत रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3.23 प्रतिशत थी।
इसी तरह, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के अंत में शुद्ध एनपीए या फंसा कर्ज 0.39 प्रतिशत से घटकर 0.03 प्रतिशत रह गया।
बैंक ने 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का अंतिम लाभांश घोषित किया। यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.