scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतआकांक्षी जिलों की रैंकिंग में मुजफ्फरपुर शीर्ष पर

आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में मुजफ्फरपुर शीर्ष पर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) नीति आयोग की मार्च, 2022 के लिये आकांक्षी जिला रैंकिंग में बिहार का मुजफ्फरपुर शीर्ष स्थान पर रहा।

नीति आयोग ने ट्विटर पर लिखा है कि पूर्णिया (बिहार) और मेवात (हरियाणा) सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वहीं असम का दरांग और मध्य प्रदेश में दमोह क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है।

डेल्टा रैंकिंग मार्च, 2022 में विकास से जुड़े छह क्षेत्रों में 112 आंकाक्षी जिलों की प्रगति के आधार पर तैयार की गयी है।

इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा तथा जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और मूल बुनियादी ढांचा शामिल हैं। रैंकिंग तैयार करने के लिये इन क्षेत्रों में जिलों की प्रगति को देखा गया।

आकांक्षी जिला कार्यक्रम जनवरी 2018 में शुरू हुआ। इसका मकसद उन जिलों को विकास के मामले में आगे लाना है, जो प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में पीछे रह गये और पिछड़े क्षेत्रों की सूची में आते हैं।

आकांक्षी जिलों की रैंकिंग हर महीने होती है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments