scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतआईटीसी इंफोटेक करेगी पीटीसी के पीएलएम कारोबार का अधिग्रहण

आईटीसी इंफोटेक करेगी पीटीसी के पीएलएम कारोबार का अधिग्रहण

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) आईटीसी इंफोटेक ने अमेरिकी शेयर बाजार नैसडेक में सूचीबद्ध कंपनी पीटीसी के कारोबार के एक हिस्से का अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि पीटीसी के ‘उत्पाद जीवनचक्र प्रबंधन (पीएलएम) कारोबार’ का अधिग्रहण ग्राहक डिजिटल रूपांतरण की पहल में तेजी लाने के लिए दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते का हिस्सा है। हालांकि कंपनी ने अधिग्रहण राशि का खुलासा नहीं किया है।

आईटीसी इंफोटेक ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने अपनी 20 साल पुरानी साझेदारी का विस्तार किया है। इसके तहत पीटीसी के पीएलएम सॉफ्टवेयर ‘विंडचिल’ को एक सेवा के रूप में अपनाने पर जोर दिया जाएगा।

बयान के मुताबिक, इस अधिग्रहण के बाद आईटीसी इंफोटेक की ‘डीएक्सपी सर्विसेज’ नाम की नई कारोबारी इकाई बनाई जाएगी।

आईटीसी इंफोटेक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुदीप सिंह ने कहा, ‘‘पीटीसी और आईटीसी इंफोटेक ने पारस्परिक ग्राहकों के लाभ के लिए साथ काम करते हुए 20 वर्षों में एक भरोसेमंद गठजोड़ बनाया है। डीएक्सपी सर्विसेज का गठन हमारे रिश्ते को एक नए स्तर पर ले जाएगा।’’

पीटीसी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जिम हेप्पलमैन ने कहा, ‘‘विंडचिल सेवा कारोबार की संभावनाओं का पता लगाने के लिए हम आईटीसी इंफोटेक के साथ एक विशेष दल बना रहे हैं।’’

भाषा रिया मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments