scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआईएमएफ से आर्थिक सहायता के लिए नए साल का इतंजार करना होगा: श्रीलंका के वित्त मंत्री

आईएमएफ से आर्थिक सहायता के लिए नए साल का इतंजार करना होगा: श्रीलंका के वित्त मंत्री

Text Size:

कोलंबो, 14 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बहुप्रतीक्षित 2.9 अरब डॉलर के सहायता पैकेज के लिए अगले वर्ष की शुरुआत तक इंतजार करना होगा क्योंकि इस राहत को पाने की शर्तों को पूरा करने के लिए कर्जदाताओं से उसकी बातचीत अभी चल ही रही है।

श्रीलंका और आईएमएफ चार वर्ष की अवधि के दौरान 2.9 अरब डॉलर जारी करने के लिए एक समझौते पर सहमत हुए हैं। चूंकि आईएमएफ ने इस राहत से पहले कर्ज के पुनर्गठन की शर्त रखी है इसलिए राशि को अभी जारी नहीं किया गया है।

वित्त मंत्री शेहान सेमासिंघे ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्रीलंका के कर्जदाताओं से मंजूरी अभी तक मिली नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘आवश्यक आश्वासन पाने की प्रक्रिया अभी चल रही है और यह वर्ष के अंत से पहले संभव नहीं होगा।’’

हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि इस विलंब का यह अर्थ नहीं है कि आईएमएफ से राहत नहीं मिलेगी।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments