scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईएचसीएल का 300 होटल का पोर्टफोलियो बनाने का लक्ष्य

आईएचसीएल का 300 होटल का पोर्टफोलियो बनाने का लक्ष्य

Text Size:

मुंबई, 23 मई (भाषा) इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) 300 होटल का पोर्टफोलियो बनाने और आह्वान-2025 के तहत क्यू-मिन, 7रिवर्स अमा स्टेज़ एंड ट्रेल्स सहित नए व्यवसायों को मजबूत करने और बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पिछले पांच वर्षों में 100 से अधिक होटलों के साथ अनुबंध किए हैं और 40 से अधिक होटल खोले हैं। हम भारत में सबसे तेजी से बढ़ती आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी बन गए हैं। आह्वान-2025 पारंपरिक और नए व्यवसायों में हमारे विविध ब्रांड पोर्टफोलियो को बढ़ाकर हमारे लाभदायक विकास को और तेज करेगा।’’

उन्होंने कहा कि आईएचसीएल का लक्ष्य 300 होटल का एक पोर्टफोलियो बनाना है।

उन्होंने कहा कि हम मुक्त नकद प्रवाह और शून्य कर्ज वाली कंपनी बनना चाहते हैं। इसके लिए हम अपने बही-खाते को मजबूत कर रहे हैं।

आईएचसीएल का लक्ष्य अपने पोर्टफोलियो का पुनर्गठन करना और अपने स्वामित्व व पट्टे वाले एवं प्रबंधित होटलों के बीच बराबर-बराबर का मिश्रण हासिल करना है।

वर्तमान में, इसके स्वामित्व व पट्टे वाले और प्रबंधित होटलों के बीच अनुपात 53:47 का है।

आईएचसीएल के पास 236 होटलों का पोर्टफोलियो है। इनमें से 60 होटल वैश्विक स्तर पर विकास के चरण में हैं।

चटवाल ने कहा कि कंपनी अपनी गैर-प्रमुख संपत्तियों के मौद्रीकरण पर भी विचार कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम गुरुग्राम में जमीन, विशाखापत्तनम में बीच रोड पर गेटवे होटल जैसी अन्य गैर-प्रमुख संपत्तियों के मौद्रीकरण पर विचार कर रहे हैं।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments