scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअंतरराज्यीय बस सेवाओं के यात्रियों की प्राथमिकता सुरक्षा, साफ-सफाई : सर्वे

अंतरराज्यीय बस सेवाओं के यात्रियों की प्राथमिकता सुरक्षा, साफ-सफाई : सर्वे

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 महामारी के चलते एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले लोगों के लिए सुरक्षा और स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है। बस बुकिंग की सुविधा प्रदान करने वाले मंच इंटरसिटी द्वारा किए गए एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

मंच ने शहरों के बीच यात्रा करते समय भारतीय यात्रियों के व्यवहार और प्राथमिकताओं को समझने के लिए अध्ययन किया। सर्वे के परिणाम बताते हैं कि लंबी छुट्टियों के कारण, भारतीय यात्रा करने के लिए उत्साहित हैं लेकिन वे साफ-सफाई को लेकर भी सतर्क हैं।

इंटरसिटी ने एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन सर्वे किया, जिसमें 18 से 60 वर्ष की आयु के 3,100 लोग शामिल हुए। ये लोग महानगरों यानी पहली श्रेणी और दूसरी श्रेणी के शहरों के बीच यात्रा करते हैं। यह सर्वे 15 मार्च से 10 अप्रैल, 2022 के बीच किया गया।

सर्वे के अनुसार, यात्रियों के बीच स्वच्छता और सुरक्षा का महत्व काफी हद तक बढ़ गया है। 65 प्रतिशत यात्री बस में ही ‘वॉशरूम’ सुविधा चाहते हैं, जबकि 60 प्रतिशत जीपीएस ट्रैकिंग वाली बसों में यात्रा करना पसंद करते हैं।

सर्वे कहा गया है कि महिला यात्री सुरक्षा और स्वच्छता पसंद करती हैं, जबकि पुरुष यात्रा का तरीका चुनने के दौरान समय की पाबंदी को पसंद करते हैं।

सर्वेक्षण में लगभग दो-तिहाई लोगों ने कहा कि वे एक ऐसी बस में यात्रा करना पसंद करेंगे जिसमें सामान्य बस से अधिक सुविधाएं हों, बेशक इसके लिए उन्हें अपनी जेब अधिक ढीली क्यों नहीं करनी पड़े।

इंटरसिटी के सह-संस्थापक कपिल रायजादा ने कहा, ‘‘हमें सामान्य सुरक्षा, स्वच्छता, समय की पाबंदी और यात्रियों को एक अलग अनुभव प्रदान करने पर निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता है।’’

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments