scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प का भारतीय सेना पूर्व सैनिक निदेशालय के साथ समझौता

हीरो मोटोकॉर्प का भारतीय सेना पूर्व सैनिक निदेशालय के साथ समझौता

Text Size:

मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय सेना पूर्व सैनिक निदेशालय के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत कंपनी ने सेवा के दौरान विकलांग हुए सैनिकों को डेस्टिनी 125 स्कूटर दिये हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए इन ‘रेट्रो-फिटेड’ स्कूटरों में पीछे की तरफ दो अतिरिक्त पहिये दिए गए हैं।

भारतीय सेना पूर्व सैनिक निदेशालय (डीआईएवी) के ब्रिगेडियर सनातन सिंह और ब्रिगेडियर विकास भारद्वाज की उपस्थिति में नई दिल्ली में सैनिकों को स्कूटर सौंपे गए।

कंपनी ने कहा, ‘‘हम पहले ही विभिन्न राज्यों में सैनिकों को ऐसे 100 से अधिक ‘रेट्रो-फिटेड डेस्टिनी स्कूटर’ सौंप चुके हैं।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments