scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसेंचुरी टेक्सटाइल्स घाटे से उबरी, चौथी तिमाही में 84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सेंचुरी टेक्सटाइल्स घाटे से उबरी, चौथी तिमाही में 84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Text Size:

मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज बीते वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में मुनाफे की स्थिति में लौटी है। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 84 करोड़ रुपये रहा है।

इस दौरान कंपनी की बिक्री 45 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,188 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को पांच करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कपड़ा, लुगदी, कागज और रियल्टी कारोबार से जुड़ी कंपनी ने बीते पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 200 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 50 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय 54 प्रतिशत बढ़कर 4,067 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2020-21 में 2,564 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक जे सी लद्धा ने कहा कि विशेष रूप से तिमाही आंकड़ों में सुधार की वजह सबसे ऊंचा तिमाही बिक्री आंकड़ा है। इसके अलावा रियल्टी इकाई बिड़ला एस्टेट्स ने भी अच्छी बिक्री बुकिंग दर्ज की है। इस इकाई की बिड़ला नियारा परियोजना ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग दर्ज की।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments