scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका ने जापान के साथ ऋण पुनर्गठन वार्ता पूरी की: विक्रमसिंघे

श्रीलंका ने जापान के साथ ऋण पुनर्गठन वार्ता पूरी की: विक्रमसिंघे

Text Size:

कोलंबो, 14 जनवरी (भाषा) श्रीलंका ने जापान के साथ ऋण पुनर्गठन वार्ता पूरी कर ली है और इस महीने भारत के साथ भी वह इस तरह की बैठक करेगा। राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को यह घोषणा की।

गौरतलब है कि श्रीलंका इस वक्त नकदी संकट से जूझ रहा है और वित्तीय संकट से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहा है।

श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज हासिल करने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए उसका चीन, जापान और भारत जैसे अपने प्रमुख लेनदारों से वित्तीय आश्वासन हासिल करना जरूरी है।

विक्रमसिंघे ने यहां मजदूर संगठनों को संबोधित करते हुए कहा कि चीन के एक्जिम बैंक के साथ ऋण पुनर्गठन वार्ता इस सप्ताह हुई है और आगे की बातचीत जारी है।

उन्होंने कहा, ”19 जनवरी को भारतीय विदेश मंत्री के आने की उम्मीद है और हम भारत के साथ भी ऋण पुनर्गठन को लेकर वार्ता जारी रखेंगे।”

कुछ दिनों पहले विक्रमसिंघे ने कहा था कि ऋण पुनर्गठन के श्रीलंका के अनुरोध पर भारत की प्रतिक्रिया इस महीने के अंत तक आने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments