scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतशेयरधारकों, लेनदारों ने जिंदल स्टेनलेस स्टील-जेएसएचएल के विलय को मंजूरी दी

शेयरधारकों, लेनदारों ने जिंदल स्टेनलेस स्टील-जेएसएचएल के विलय को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) और जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) के एक ही इकाई के रूप में विलय के लिए दोनों कंपनियों के शेयरधारकों और लेनदारों ने मंजूरी दे दी है।

जेएसएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि ‘विलय योजना की व्यवस्था’ को मंजूरी देने के लिए दोनों कंपनियों ने अपने शेयरधारकों और लेनदारों की बैठकें बुलाई। बैठक में इस योजना को बहुमत से मंजूरी दे दी गई।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण(एनसीएलटी) की चंडीगढ़ पीठ के 23 अप्रैल के आदेश के बाद ये बैठकें आयोजित की गईं। कंपनियां अब एनसीएलटी के पास दूसरा प्रस्ताव आवेदन दाखिल करेंगी।

जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमारे शेयरधारकों और लेनदारों ने भारी बहुमत से विलय की योजना को मंजूरी दे दी है। यह इस बात का प्रमाण है कि विलय दोनों कंपनियों के सभी हितधारकों के लिए मूल्यवर्धक है… चालू वित्त वर्ष में ही विलय पूरा होने की उम्मीद है।’’

जिंदल स्टेनलेस देश की विशेष प्रकार के स्टेनलेस स्टील की सबसे बड़ी विनिर्माता कंपनी है। देश में हरियाणा और ओडिशा राज्यों में इसके दो स्टेनलेस स्टील विनिर्माण संयंत्र हैं।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments