scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतविक्रम देव दत्त ने कोयला सचिव का पदभार संभाला

विक्रम देव दत्त ने कोयला सचिव का पदभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) विक्रम देव दत्त ने सोमवार को कोयला सचिव का पदभार संभाल लिया।

दत्त ने वी एल कांता राव का स्थान लिया। राव वर्तमान में खान सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दत्त इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।

राव से पहले अमृत लाल मीणा कोयला सचिव के पद पर कार्यरत थे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी मीणा को उनके गृह कैडर बिहार वापस भेजा गया। वहां उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त किया गया।

कार्मिक मंत्रालय के 30 अगस्त के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बिहार सरकार के अनुरोध पर मीणा को उनके मूल कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दी थी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments