मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजार में डॉलर को मिली मजबूती के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ 76.65 के भाव पर आ गया।
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.58 के भाव पर खुला। शुरुआती सौदों में ही रुपया 76.65 निचले स्तर तक गया, जो अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
शुक्रवार को भी रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 76.42 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि पिछले हफ्ते फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ब्याज दर बढ़ाने की संभावना जताने के कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ।
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 101.23 पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 2.85 प्रतिशत घटकर 103.61 डॉलर प्रति बैरल आ गई।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.