scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया 22 पैसे टूटकर 76.64 प्रति डॉलर पर

रुपया 22 पैसे टूटकर 76.64 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने तथा स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट के बीच सोमवार को रुपया 22 पैसे टूटकर 76.64 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 76.58 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और अंत में यह 22 पैसे की गिरावट के साथ 76.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान रुपया 76.55 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया और इसने 76.77 प्रति डॉलर के निचले स्तर को भी छुआ। शुक्रवार को रुपया 25 पैसे के नुकसान से 76.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 की बढ़त के साथ 101.56 पर था।

वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 4.38 प्रतिशत के नुकसान से 101.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार पर आ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 617.26 अंक या 1.08 प्रतिशत टूटकर 56,579.89 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 218 अंक या 1.27 प्रतिशत के नुकसान के साथ 16,953.95 अंक पर आ गया।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के एवीपी -बुनियादी मुद्राएं और जिंस विश्लेषक परवीन सिंह ने कहा, ‘‘इस तरह की चर्चा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक आगामी एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक में ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है। नीतिगत दरों में आगामी महीनों में और आक्रामक वृद्धि की उम्मीद है।’’

सिंह ने कहा कि रूस-यूक्रेन तनाव बढ़ने के बीच हमारा अनुमान है कि रुपया अभी दबाव में रहेगा। अगले कुछ सत्रों में रुपया 76 से 77.20 प्रति डॉलर के दायरे में रह सकता है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments