scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतरुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 77.65 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद

रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 77.65 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद

Text Size:

मुंबई, 19 मई (भाषा) विदेशी कोषों की सतत निकासी और घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच बृहस्पतिवार को रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 77.65 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.72 पर कमजोर खुला। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 77.76 के निचले स्तर तक गया। इसने 77.63 के उच्चस्तर को भी छुआ।

अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे टूटकर 77.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 77.62 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

इस तरह रुपया पिछले पांच सत्रों में से चार में रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरंग सोमैया ने कहा, ‘‘स्थानीय और वैश्विक बाजारों में गिरावट के बावजूद रुपया सीमित दायरे में रहा। अमेरिका के आर्थिक आंकड़े अनुमान से कम रहने के बाद डॉलर भी अपने उच्चस्तर से नीचे आ गया।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.51 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.87 प्रतिशत गिरकर 107.07 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,416.30 अंक या 2.61 प्रतिशत के नुकसान से 52,792.23 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 430.90 अंक या 2.65 प्रतिशत टूटकर 15,809.40 अंक पर आ गया।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments