नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक होकर 724.6 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध लाभ 167 करोड़ रुपये रहा था।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,158.15 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 1,033.54 करोड़ रुपये थी।
इस बीच कंपनी के निदेशक मंडल ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर को मंजूरी दी। इसका मतलब है कि एक इक्विटी शेयर के बदले तीन बोनस शेयर दिये जाएंगे। हालांकि, शेयरों के बोनस निर्गम की रिकॉर्ड तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।
कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2023-24 का शुद्ध लाभ 2,445.62 करोड़ रुपये और कुल आय 7,130.52 करोड़ रुपये रही।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.