scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतमारुति सुजुकी इंडिया ने ‘एक्सएल6’ का नया संस्करण उतारा

मारुति सुजुकी इंडिया ने ‘एक्सएल6’ का नया संस्करण उतारा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बहु-उद्देश्यीय वाहन ‘एक्सएल6’ का नया संस्करण बृहस्पतिवार को बाजार में उतारा। कंपनी की चालू वित्त वर्ष में कई नए उत्पाद लाने की योजना है।

नई एक्सएल6 में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है। गाड़ी की कीमत 11.29 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये के बीच है।

इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेयूची ने कहा, ‘‘आज के अनिश्चितता के दौर में कारोबारी वास्तविकताएं निरंतर बदल रही हैं। हालांकि इन सबके बीच, मैं भरोसा दिलाता हूं कि उत्पादों के मामले में मारुति सुजुकी 2022-23 को उत्साह से भरा वर्ष बनाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम नए मॉडल लाते रहेंगे और विभिन्न श्रेणी के वाहनों को बेहतर बनाते रहेंगे।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments