हजारीबाग, 18 जुलाई (भाषा) पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय बजट में मुद्रास्फीति पर काबू पाने और आर्थिक वृद्धि को गति देने पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
सिन्हा ने पीटीआई वीडियो से बात करते हुए कहा कि देश में गरीबी उन्मूलन के लिए अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत की दर से बढ़नी चाहिए।
सिन्हा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में वित्त मंत्री थे।
उन्होंने कहा, “बजट में मुद्रास्फीति के मुद्दों पर ध्यान देने और वृद्धि में तेजी लाने के बारे में बात होनी चाहिए।”
सिन्हा ने पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाने के नरेन्द्र मोदी सरकार के दावे पर भी सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, “सवाल यह है कि अगर सिर्फ पांच करोड़ गरीब हैं तो हम 82 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन क्यों दे रहे हैं और यह एक बड़ा विरोधाभास है।”
उन्होंने कहा कि बजट में सरकारी खर्च को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए जिससे केंद्र की बाजार उधारी कम हो जाएगी।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.