scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत ने श्रीलंका को 40,000 टन डीजल की एक और खेप भेजी

भारत ने श्रीलंका को 40,000 टन डीजल की एक और खेप भेजी

Text Size:

कोलंबो, 21 अप्रैल (भाषा) भारत ने श्रीलंका में बिजली संकट से निपटने में मदद के लिए ऋण सुविधा के तहत 40,000 टन डीजल की एक और खेप भेजी है।

भारतीय उच्चायोग ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि पिछले दो महीने में भारत ने आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका को कई प्रकार का 4,00,000 टन ईंधन भेजा है।

उच्चायोग ने कहा कि भारतीय ऋण सुविधा के तहत 40,000 टन डीजल बुधवार को श्रीलंका पहुंचा।

इससे पहले भारत ने दो अप्रैल को श्रीलंका को 40,000 टन डीजल भेजा था। यह भारतीय ऋण सुविधा के तहत श्रीलंका को भेजी गई ईंधन की चौथी खेप है।

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका ने दो फरवरी, 2022 को पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments