scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत, अमेरिका ने ‘निवेश प्रोत्साहन समझौते’ पर हस्ताक्षर किए

भारत, अमेरिका ने ‘निवेश प्रोत्साहन समझौते’ पर हस्ताक्षर किए

Text Size:

तोक्यो, 23 मई (भाषा) भारत और अमेरिका ने सोमवार को एक निवेश प्रोत्साहन समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से देश के प्रमुख क्षेत्रों में अमेरिकी निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर विदेश सचिव विनय क्वात्रा और अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) स्कॉट नैथन ने भारत-अमेरिका निवेश प्रोत्साहन समझौते (आईआईए) पर हस्ताक्षर किए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने किया, ‘‘आईआईए पर हस्ताक्षर करने से भारत में डीएफसी के निवेश समर्थन में वृद्धि होगी। इससे देश के प्रमुख क्षेत्रों में अमेरिकी निवेश को बढ़ावा मिलेगा।‘’

इस समझौते से डीएफसी को भारत में निजी क्षेत्र की अगुवाई वाली महत्वपूर्ण क्षेत्रों की परियोजनाओं मसलन अक्षय ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा और एसएमई वित्तपोषण में निवेश का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments